LIVING STREAM MINISTRY

जन वितरण के लिए प्रकाशन

पुस्तकों की इस श्रृंखला के साथ प्रारंभ कैसे करना


	मसीही जीवन के बुनियादी तत्व भाग १ 
	मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, भाग २ 
	सर्व-सम्मिलित मसीह 
	पर्मेश्वर की व्यवस्था 
	मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, भाग तीन 
	जीवन के ज्ञान 
	महिमामय कलीसिया
इस श्रंखला में किताबें पी डी एफ फाइलों के रूप में डाऊनलोड की जा सकती है। कृपया सुनिश्चित् करें कि आपके पास Freely available Acrobat Reader प्रतिष्ठापित है। कृपया विवरण की नीतियों का पुर्ननिरीक्षण कर लें जिसके तहत इन फाइलों को प्राप्त किया जा सकता है। डाउनलोड विशेष क्रम में सुचीबद्ध है, सबसे बुनियादी विषय से सबसे उन्नत विषय तक। इसक प्रबंध आपकी इन विषयों को समझने और सराहने को अधिकतम करने के लिये किया गया है।

सात किताबों के द्वारा आगे बढते समय, आप् इस श्रृंखला के परिचय के रूप में 'मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, पुस्तक एक' के साथ शुरु करते है। बाद में आगामी सेट का तीन किताबों के साथ जारी रहना, जो सब बातों की वास्तविकता और परमेश्वर की योजना के केन्द्र के रूप में मसीह के बुनियादी मामले को प्रस्तुत करता है, जिसको पवित्र शास्त्र "परमेश्वर कि व्यवस्था" के रूप में प्रस्तुत करता है (१तिमु १:४) इस आधार के बाद, अन्तिम तीन किताबों के साथ जारी रहना जो दिव्य जीवन और कलिसिया में प्रगतिशील अनुभवों में आगे बढते जाते हैं। हम आशा करते है कि पूरी श्रृंखला के मध्यम से इस प्रकार धीरे-धीरे पढने के द्वारा आपको परमेश्वर और उनके उद्देश्य को बेहतर जानने मे काफी मदद करेगी।