From the back cover:
"परमेश्वर की इच्छा है कि मनुष्य में एक पूर्ण,सामुहिक प्रकटीकरण प्राप्त करे जो कि उसके स्वरूप को धारण करे, उसकी महिमा को प्रगट करे, और उसके शत्रु से निपटने के लिये उसके अधिकार को अपने अधिकार में रखे। फिर भी, कुछ विश्वासी जानते हैं कि इस इच्छा को केवल परमेश्वर के अपने जीवन से प्राप्त किया जा सकता है। यहाँ तक कि ऐसे थोडे ही हैं जिन्होने दिव्य जीवन का अनुभव करके जानने का अनुभव करके जानने के मामले को स्पर्श किया है जो कि हमारे लिये मसीह के मृत्यु और पुनरुत्थान से उपलब्ध कराया गया है। जीवन के ज्ञान में विटनेस ली उस पथ का प्रदीपण करते है, जो कि जीवन की ओर ले जाता है। जोकि नये बनाये जाने एवं जीवन भीतरी भाव को जानने की ओर बढकर आरम्भ होता है। जीवन के ज्ञान, मसीह के असली अनुभव की बुनियाद का प्रावधान करना है और उनकी साथी पुस्तक जीवन का अनुभव एक सहयक परिचय कराता है।
डाउनलोड PDF
कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।