LIVING STREAM MINISTRY

जन वितरण के लिए प्रकाशन

पूर्वावलोकन करें और बुक फ़ाइलें डाउनलोड करें

इस श्रृंखला में किताबें नीचे सूची बद्ध है,जो बुनियादी, मध्यवर्ती और अग्रिम विषयों के साथ समूह में है।बस पढ़ना शुरू करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

इस साइट पर फ़ाइलों के लिए वितरण नीति

लिविगं स्ट्रीम मिनिस्ट्री इन सात किताबों का इलेक्ट्रोनिक संस्करण नि:शुल्क रूप से उपलब्ध बनाने के लिये खुश है। हम आशा करते है कि लोग इन किताबों को पढकर दूसरों को भी निर्देश करने में स्वतन्त्र महसूस करेगें। अच्छे आदेश कि खातिर हम बताना चाहते है कि इन फाइलों का मुद्रण अपने निजी इस्तेमाल के लिये करना है। कृपया इन फाइलों को कहीं भी किसी भी रूप में प्रक्षेपण मत कीजिये। अगर आप इस के परे इन प्रतिलिपी को बनाना चाहते है तो कृपया हमे एक लिखित अनुरोध के साथ [email protected] पर सम्पर्क करें। हम आपसे निवेदन करते है कि सभी प्रकाशनाधिकार सूचना पत्र का उचित कानून के अनुसार आदर किया जाना चाहिये। इन पी.डी.एफ फाइलों का किसी भी तरह, किसी भी अन्य उपयोग के लिये सुधारना या अलग नहीं करना चाहिये।

मसीही जीवन के बुनियादी तत्व भाग १
मसीही जीवन के बुनियादी तत्व भाग १
by Witness Lee and Watchman Nee
From the back cover: मसीही जीवन सार्थकता और अर्थ से भरपूर है, फिर भी बहुत से लोग इस जीवन के बुनियादी तत्वों को नहीं समझते जैसा कि परमेश्वर के वचन, बाइबल मे बताया और समझाया जाता है। वाचमैन नी तथा विटनेस ली द्वारा लिखित मसीही जीवन के बुनियादी तत्व पुस्तक एक मे, मसीही जीवन का परिचय कराया गया एवं वर्णन किया गया है। प्रथम अध्याय में मनुष्य जीवन के जीवन के भेद पर उद्धार और पर्मेश्वर की योजना को प्रस्तुत किया गया है। उसके आगे के अध्यायों में एक मसीही के लिये अनेक बुनियादी अनुभवों का विस्तार से वर्णन किया गया है। अन्तिम अध्याय एक विश्वासी के मसीही जीवन के लिये मूलभूत कुंजी अर्थात मूल-सिद्धान्त को प्रस्तुत करता है-मनुष्य कि आत्मा में मसीह का अनुभव पाना। वे जो परमेश्वर की खोज कर रहे हैऔर विश्वासियों के लिये जो मसीह में बढ्ने की इच्छा रखते है, ये सन्देश एक उत्तम और अर्थपूर्ण मसीही जीवन जीने के लिये पक्की नींव की स्थापना करेंगे।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।

मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, भाग २
मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, भाग २
by Witness Lee and Watchman Nee
From the back cover: मसीही जीवन का केन्द्रीय विषय स्वयं मसीह को जानना है। इस्के लिये हमें दिन- प्रतिदिन जीवित ढंग से उससेसम्पर्क करने और उसक अनुभव करने की आवश्यकता है। यह अनुभव कुछ बुनियादी तत्वों को सम्मिलित करता है। जिसके साथ उचित आत्मिक भोजन, नियमित आत्मिक आराधना और गहन आत्मिक उन्नति जुडे हैं। मसीही जीवन के बुनियादी तत्व पुस्तक-२, जोवाचमैन नी और विटनेस ली द्वारा लिखी गयी है उसमें स्वस्थ मसीही जीवन के तीन बुनियादी तत्व प्रस्तुत किये गये है: प्रभु के साथ समय बिताना सरल रूप में उससे सम्पर्क करना, गहराईसे समे बढना। ये सन्देश खोज करने वाले मसिहियों को परमेश्वर के प्रचुर क्षण-व-क्षण मसीह से सम्पर्क करने, और परमेश्वर के गहिरे छिपे अनुभव में लायेंगे।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।

सर्व-सम्मिलित मसीह
सर्व-सम्मिलित मसीह
by Witness Lee
From the back cover: "सम्पूर्ण पुराने नियम में पायी जाने वाली सभी रूप और सभी तस्वीरें हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह का एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। एक जो महत्वपूर्ण फिर भी नजर-अन्दाज की गयी वह उत्तम भूमि है।सर्व-सम्मिलित मसीह में विटनेस ली ने व्यवस्थाविवरण किताब के भागों क बयान किया है जो दर्शाता है कि इस्राएल कि सन्तान के द्वारा मीरास में पाई गयी भूमि ही मसीह का एक पूर्ण प्रकार है, जो हमारे नये नियम की मीरास है। वह उत्तम भूमि के असंख्य उत्पादनों में से कुछ विस्तृत अध्ययन को प्रस्तुत करता है। विश्वासी होने के नाते हर एक प्रकार हमारे अनुभव के लिये बयान और लागू की गयी है। आरम्भ से अन्त तक सर्व-सम्मिलित मसीह पर्मेश्वर के अनन्त उद्देशय को पूरा करने के लिये, परमेश्वर के खोजियों को उत्तम भूमि के रूप में मसीह का अनुभव और आनन्द करने को उत्साहित करता है।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।

पर्मेश्वर की व्यवस्था
पर्मेश्वर की व्यवस्था
by Witness Lee
From the back cover: "१९२७ में वाचमैन नी ने मसीही विकास और उन्नति पर अपनी आत्मिक उत्कृष्ट पुस्तक आत्मिक मनुष्य प्रकशित की थी। उस पुस्तक में नी ने सरल बाइबल सम्बन्धित सत्य को प्रस्तुत किया था कि मनुष्य तीन भागों से बना है आत्मा, प्राण और देह-विश्वसियो के लिये एक केन्द्रीय और आवश्यक प्रकाशन के रूप में कि अपने आत्मिक जीवन में उन्नति करें। परमेश्वर की व्यवस्था में नी के सबसे निकटतम और अत्यन्त भरोसेमन्द सहकर्मी विटनेस ली ने इस बुनियाद पर निर्माण किया जिसमे कि बाइबल के केन्द्रीय प्रकाशन को बेपर्दा करे, यह कि परमेश्वर स्वयं को कलीसिया के लिये अभिव्यक्त के साथ मनुष्यों में प्रदान करना चाहता है। परमेश्वर कि व्यवस्था में नी स्पष्ट रूप से दिव्य त्रिएकता कि गति को प्रगट करते है और विश्वसियों को व्यव्हारिक तरिके देते हैं कि उसकी अनन्त योजना की परिपूर्णता के लिये उसके साथ सहयोग करें।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।

मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, भाग तीन
मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, भाग तीन
by Witness Lee and Watchman Nee
From the back cover: "आगे भी मसीह के और अनुभव है जो कि मसीही जीवन के लिये बुनियादी है। विश्वसियों के रूप में, हमे मात्र जीवन के सही या गलत सिद्धान्त के बजाय जीवन के उच्च सिद्धान्त पर जीवन जीना चाहिये। जब परमेश्वर का जीवन हममे कार्य करता है तब इस जीवन की चमक उसमें उचित ढंग से जीने को ले आती है और हमे अन्य विश्वसियों के साथ परमेश्वर की सामुहिक अभिव्यक्ति, जो कलीसिया है, में निर्मित करती है। मसीही जीवन के बुनियादी तत्व, पुस्तक तीन में जो वाचमैन नी और विटनेस ली द्वारा लिखी गयी इन अनुभवों को विस्तार से बताया गया है। ये सन्देश समस्त विश्वसियों कि प्रभु में वास्तविक उन्नति और कलिसिया की उन्नति और निर्माण दोनों के लिये उन में आत्मिक भोजन भरेंगे।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।

जीवन के ज्ञान
जीवन के ज्ञान
by Witness Lee
From the back cover: "परमेश्वर की इच्छा है कि मनुष्य में एक पूर्ण,सामुहिक प्रकटीकरण प्राप्त करे जो कि उसके स्वरूप को धारण करे, उसकी महिमा को प्रगट करे, और उसके शत्रु से निपटने के लिये उसके अधिकार को अपने अधिकार में रखे। फिर भी, कुछ विश्वासी जानते हैं कि इस इच्छा को केवल परमेश्वर के अपने जीवन से प्राप्त किया जा सकता है। यहाँ तक कि ऐसे थोडे ही हैं जिन्होने दिव्य जीवन का अनुभव करके जानने का अनुभव करके जानने के मामले को स्पर्श किया है जो कि हमारे लिये मसीह के मृत्यु और पुनरुत्थान से उपलब्ध कराया गया है। जीवन के ज्ञान में विटनेस ली उस पथ का प्रदीपण करते है, जो कि जीवन की ओर ले जाता है। जोकि नये बनाये जाने एवं जीवन भीतरी भाव को जानने की ओर बढकर आरम्भ होता है। जीवन के ज्ञान, मसीह के असली अनुभव की बुनियाद का प्रावधान करना है और उनकी साथी पुस्तक जीवन का अनुभव एक सहयक परिचय कराता है।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।

महिमामय कलीसिया
महिमामय कलीसिया
by Watchman Nee
From the back cover: "परमेश्वर कलीसिया, छुटकारा पाये हुए विश्वासियों को स्वार्गिक अन्दाज से देखता है। पाप और पापों की शक्ति द्वारा हारी हुई कहीं दूर परमेश्वर कलीसिया को मसीह के महिमामय प्रतिरूप के रूप में देखता है। महिमामय कलीसिया में वचमैन नी बाइबल में चार महत्तवपूर्ण प्रतिवेदनों पर विचार-विमर्श करते है: उत्पत्ति २ में हव्वा, इफिसियों ५ में पत्नी, प्रकाशितवक्य १२ में वह स्त्री तथा प्रकाशितवक्य २१ तथा २२ में वह दुल्हन। प्रत्येक उदहरण में, वे कलीसिया की उच्च बुलाहट को प्रस्तुत करते है कि वह परमेश्वर के अन्नत उद्देश्य को पूरा करे। हाल में ही खोजे गये हस्तलिखित टिप्पणियाँ और महिमामय कलिसिया के नये और ताजे अनुवाद वाचमैन नी १९३९ के शरद् से १९४२ के शरद् तक दिये गये सन्देशों का पूर्ण लेखा जोखा बना देते हें।

डाउनलोड PDF कृपया इस पुस्तिका का डाउनलोड को सक्षम करने के लिए वितरण नीति से हों।